सम्प्रदाय से साम्प्रदायिकता की ओर भारतीय समाज

सम्प्रदाय से साम्प्रदायिकता की ओर भारतीय समाज -

नमस्कार मित्रों मैं आपका मित्र धर्मेन्द्र (गुमनाम मुसाफिर) आज के ब्लॉग के साथ उपस्थित हूं, आज का मुद्दा है कि भारतीय समाज सम्प्रदाय से साम्प्रदायिकता की ओर कैसे बड़ा।



सम्प्रदाय का अर्थ -

एक ही धर्म की अलग - अलग  परम्परा या विचार धारा मानने वाले वर्गों को संप्रदाय कहा जाता है
            दूसरे शब्दों में  "साम्प्रदाय का अर्थ होता है किसी विशेष मत या विचारों को मानने बालों का समूह"
उदाहरण के लिए सनातन धर्म के ग्रंथो से जन्मे प्रमुख 5 तरह के सम्प्रदाय माने जा सकते हैं। 1.वैष्णव  सम्प्रदाय जो विष्णु को मानते हैं, 2. शैव सम्प्रदाय जो शिव को परमेश्वर मानते है,
3.शाक्त जो देवी को सर्वोपरि मानते है, 4. स्मार्त जो परमेश्वर के विभिन्न रूपों को एक समान मानते है, जो अब अधिकतर मध्य भारत मे पाए जाते हैं, अंत में 5.वैदिक सम्प्रदाय ब्रम्हा को निराकार रूप मानकर उन्हें सर्वोपरि मानते है।
        इसी प्रकार समय के साथ धर्मो के साथ नये - नये सम्प्रदायों का भी जन्म हुआ
जिसमें प्रमुख धर्म इसप्रकार है - बौद्ध धर्म, इस्लाम , ईसाई , जैन , सिख धर्म आदि
प्रारम्भ में ये सब धर्म  अलग अलग सम्प्रदाय थे। लेकिन संसार में अपने अपने धर्म के वर्चस्व की होड़ में इन सम्प्रदायों के अनुयायियों ने धर्म में परिवर्तित कर दिया। लेकिन ये सब भूल गए कि धर्म एक ही है जो मानव धर्म है जिसका धर्म खुद जीना, असहाय लोगों की मदद करना। जितने भी नए धर्मों के जन्म नायक है सबने मानवता का  ही पाठ पढाया है लेकिन धार्मिक स्वार्थ के कारण उनके नियमो को अपनी स्वेच्छा से अपने अनुसार परिवर्ती कर दिया। 
        आज के समय अधिकतर लोग अपने आपको अपने धर्म का कट्टर मानव प्रस्तुत करते है वे ये भूल जाते है वे इंसान है जिसे हर एक धर्म के अनुसार मानव, जानवर, प्रकृति आदि से प्रेम करना ही सिखाया है। 
     "कोई भी धर्म अच्छा या बुरा नहीं होता है "उसे अच्छा या बुरा बनाते है उसके अनुयायी। 
प्राचीन काल मे धर्म ग्रंथों ऐसा कोई वर्णन नहीं था कि आपको किसी उपासना करनी है किस प्रकार करनी है उस समय सिर्फ उन ग्रंथो में जीवन यापन करने के तरीके और समाज को सशक्त बनाने के नियमो का ही वर्णन था। समय बदलाव के साथ नए अनुयायियों का जन्म हुआ और अपने कुर्तक बुद्धि का प्रयोग कर अपने अनुसार समाज को ढकेलने लगे। 
उदाहरण के लिए सनातन धर्म के जितने भी ग्रंथ है उनमे मानव समाज को किस प्रकार आगे बढ़ना है और समाज का निर्माण करना। इसी प्रकार बौद्ध, जैन, इस्लाम, ईसाई सब धर्मों ने ऐसी ही बातों का वर्णन किया है अपने अपने ग्रंथो में। 

साम्प्रदायिकता का विकास - 

आपसी मत भिन्नता को सम्मान देने के बजाय विरोधाभास का उत्पन्न होना, अथवा ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना जिससे व्यक्ति किसी अन्य धर्म के विरोध में अपना व्यक्तव्य प्रस्तुत करे, साम्प्रदायिकता कहलाता है।
साम्प्रदायिकता का विकास भारतीय राजनीति के साथ प्रारम्भ हो गया था। इसे लग - भग 19 वी सदी से ही माना जा सकता है, इसमे अंग्रेजो की नीति बहुत ही कार्यग़र साबित हुई, वो भारत को छोड़ते समय वो भारत को एक ऐसा द्वेष का जहर देकर गए जो अभी तक खत्म नहीं हुआ और पता नहीं कब तक खत्म होगा या नहीं।
भारत और पाकिस्तान के बटवारे के समय ये द्वेष अपनी  चरम सीमा पर पहुँच गया और देखते ही देखते मानव से हैवान बन गए, इस प्रकार भारतीय संस्कृति में साम्प्रदायिकता का विकास हुआ। इसमे तीन समुदायों ने अपना किरदार बखूबी निभाया,
1.पहला किरदार अँग्रेजी शासन ने भारतीय समाज में दो विशेष धर्मों के बीच द्वेष फैला कर बखूबी निभाया, 2. राजनीतिक सत्ता के लोभ में देश के दो भाग हो गए, 3. तीसरा किरदार उन बहसी दरिंदों ने निभाया जो अपने आपको धर्मों का सरगना मानते थे जो धर्म के नशे में ये भूल गए थे कि उनका एक मानव धर्म भी है,
लोग बोलते है हिन्दू मरे, मुस्लिम मरे लेकिन मैं बोलता हू इंसानियत का गला रेत कर इंसान मरा। उस दिन की शुरुआत से आज तक मानवता दिन प्रतिदिन शर्मसार होती है।

राजनीतिक सत्ता का स्वार्थ साम्प्रदायिकता से - 

साम्प्रदायिकता फैला कर किसी विशेष समुदाय का हितेसी बनने की कोशिश करते है आज के राजनेता और भारत में उदाहरणों की कोई कमी नहीं रहती हमेसा यहाँ उदाहरण ताजा रहते है दिल्ली दंगे हाल ही में हुए है इसमे में भी कई राजनेताओ का हाथ था जो पकड़े गए। माले गांव ब्लास्ट, मुजफ्फराबाद आदि गिनाने को अनगिनत मामले है भारत में और ये कहीं ना कहीं साम्प्रदायिकता से सम्बन्धित होते है 
और इसमे कोई एक वर्ग अछूता नहीं रहता एक शांत बैठेगा तो दूसरा उपद्रव मचायेगा और दूसरा शांत बैठेगा तो पहला प्रारम्भ हो जाएगा और इन वर्गों को चिंगारी देने का कार्य हमारी राजनीतिक पार्टियाँ के राजनेता और धर्म के ठेकेदार करते है, बैसे तो हम किसी भी देश में कैसी भी स्थिति में कोई कम नहीं है बस आपसी मत भेद क्रूर राजनीति से पिछड़े हुए है 

धार्मिक ठेकेदारों  के कारण साम्प्रदायिकता का विकास -

धर्म के सरगना अपने अपने वक्तव्य में कहते है, मेरा धर्म खतरे में है। पहले आप सब को ये बता दे कि "की कोई भी धर्म कभी खतरे में नहीं होता और जो धर्म खतरे मे होता है वो धर्म ही नहीं होता" 
  


  🖋️अपने शब्दों को विराम देता हू नमस्कार मित्रों मिलते है नये मुद्दे में नए ब्लॉग में 🙏


English translation - 


 Indian society from communalism to communalism -




 Hello friends, I am present with your friend Dharmendra (Anonymous Musafir) Today's blog, Today's issue is how to grow Indian community from communalism to communalism.



 Meaning of community

 Sects that follow different traditions or streams of thought are called sects.

 In other words "Sampradaya means a group of hairs following a particular opinion or opinion".

 For example, there are 5 major sects born from the texts of Sanatan Dharma.  1. Vaishnava sect who believe in Vishnu, 2. Saiva sect who believe Shiva as God,

 3. Shaktas who consider Goddess as paramount, 4. Smarts who consider different forms of God as equal, which are now found mostly in Central India, Finally 5. Vedic cults consider Brahma as paramount.

 Similarly, new religions were also born with religions over time.

 In which the main religion is like this - Buddhism, Islam, Christianity, Jainism, Sikhism etc.




 Initially, all these religions were different communities.  But in the race for the dominance of their own religion in the world, the followers of these sects converted to religion.  But they have all forgotten that religion is the only human religion whose religion is to live on its own, to help the helpless.  All the new heroes born of new religions have taught the lesson of humanity, but due to their selfishness, they changed their rules voluntarily according to themselves.

 Today, most people present themselves as staunch human beings of their religion, they forget that they are human beings who according to every religion have taught to love human beings, animals, nature etc.




 "any religion is not good or bad" makes it good or bad.

 In ancient times, there was no description of the religious texts that you have to do any kind of worship. At that time only those texts described the way of living and the rules of empowering society.  With the change of time new followers were born and using their Kutak intelligence, they started to cover the society according to themselves.

 For example, in all the texts of Sanatan Dharma, how can human society proceed and build society.  Similarly, Buddhism, Jainism, Islam, Christianity, all religions have described similar things in their own texts.

 Development of communalism

 Instead of giving respect to mutual differences, the emergence of contradiction, or the circumstances whereby a person presents his / her expression against any other religion is called communalism.

 The development of communalism started with Indian politics.  It can be considered from the 19th century itself, the British policy proved to be very efficient in this, when they left India, they gave India a poison of malice which is not yet over and do not know how long.  Will it end or not.




 At the time of the partition of India and Pakistan, this malice reached its climax and on sight became human beings, thus communalism developed in Indian culture.  In this, three communities played their character well,




 1. The first character was played well by the British rule by spreading the animosity between the two special religions in Indian society, 2. In the greed of political power, the country was divided into two, 3. The third character was played by the Bahussi poor who are themselves the leaders of the religions.  Those who believed in the intoxication of religion had forgotten that they also had a human religion,




 People say Hindus die, Muslims die, but I say humans die by strangling humanity.  From the beginning of that day till date humanity is ashamed every day.

 The communalism of political power -

 By spreading communalism, we try to become the benefactors of a particular community. Today's politicians and there is no shortage of examples in India. We always have examples here. Delhi riots have happened recently, in this too many politicians were caught.  Male village blasts, Muzaffarabad etc. are countless cases to be counted in India and they are related to communalism somewhere.

 And in this, no one class remains untouched, one will sit in peace, the other will create a fuss and the other will sit quietly, then the first will start and the spark of these classes is done by the politicians and contractors of our political parties, otherwise we  There is no less in any situation, just the mutual opinion is backward from cruel politics.

 Development of communalism due to religious contractors -

 The leader of religion says in his statement, my religion is in danger.  First of all tell you that "no religion is ever in danger and religion which is in danger is not religion at all"





 pause my words, hello friends, meet new issues in a new blog.


    

Comments

Popular posts from this blog

सर आपको दुश्मन भी गुड मॉर्निंग करता है

विचारनामा :अभी तो मिली हो मरने की बात क्यों करती हो

विचारnama लेख ~4 इन स्थानों में अर्द्ध नग्न औरतों को देखने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है क्यों...?