भारतीय समाज की अनेकता में एकता

       भारतीय समाज की अनेकता में एकता

नमस्कार मित्रों मैं धर्मेन्द्र (गुमनाम मुसाफिर) आज एक नये ब्लॉग के साथ उपस्थित हूँ, आज का शीर्षक है भारतीय समाज में अनेकता में एकता।
भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे समृद्ध एवं संपन्न संस्कृति है जिसकी मूल पहचान अनेकता में एकता
     भारत दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहाँ  हर एक धर्म, सम्प्रदाय के लोग एक साथ रहते है ।भारत एक मात्र  ऐसा देश है दुनिया का  जहाँ विभिन्न प्रकार के त्यौहार मनाये जाते हैं इसलिए भारत को त्योहारों का देश भी कहा जाता है। यहाँ के  लोगों  में भारत की मिट्टी के  प्रति  एक असीम प्यार  भरा पड़ा है, देश में धार्मिक    अड़चनें व्याप्त  मात्रा में फैली हुई है फिर भी लोग समस्याओं   में एक  दूसरे  के साथ खड़े होते हैं
हमारे देश में अलग-अलग जाति और धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं, जिनके खान-पान, पहनावा और बोली, परंपरा-रीति-रिवाजों आदि में काफी अंतर है, लेकिन फिर भी यहां सभी लोग मिलजुल कर प्रेम और भाईचारे के साथ रहते हैं, और यही भारत को विश्व के अन्य देशों से अलग बनाता है
भारत की मुख्य पहचान अनेकता में एकता के रूप में -

भारत में “अनेकता में एकता” इसकी मूल पहचान है और यह भारतीय संस्कृति और परंपरा को सबसे अलग एवं समृद्ध बनाने में मद्द करती है। हमारा देश भारत अनेकता में एकता की मिसाल है क्योंकि भारत ही एक ऐसा देश है जो इस अवधारणा को बेहतरीन तरीके से साबित करता है।
सही मायने में अनेकता में एकता ही भारत की अखंड शक्ति और मजबूती है, जो भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाती है और इसकी एक अलग पहचान बनाती हैं।
भारत में कई अलग-अलग प्रांत हैं, जिसमें रहने वाले सभी लोगों की भाषा, जाति, धर्म, परंपरा, पहनावा आदि में काफी अंतर है जो कि (बंगाली, राजस्थानी, मारवाड़ी, पंजाबी, तमिलीयन, महाराष्ट्रीयन) आदि के रुपो में जाने जाते हैं, जो अपने आप को भारतीय कहते हैं और यही भारत में अनेकता में एकता को दर्शाता है।
भारत के लोगों की सोच, उनका आचरण, व्यवहार, चरित्र, उनके मानवीय गुण, आपसी प्रेम, संस्कार, कर्म आदि भारत की विविधता को एकता को बनाए रखने में मद्द करते हैं।
भारत में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन सभी धर्म के लोग आपस में प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के साथ रहते हैं और एक-दूसरे के मजहब, धर्म, परंपरा और भाषा का आदर करते हैं, एक – दूसरे को प्यार से अपनाते हैं, यही भारत की सबसे बड़ी विशेषता है, जो कि अपने आप में अद्धितीय और अनूठी है।
यहाँ कोई अपने विचारों को आपके ऊपर नहीं थोपता दूसरे के विचारो को लोग अपनी स्वेच्छा से अपनाते है
इतिहास गवाह है जब भी भारत पर कोई विपत्ति आई है भारत हमेशा एक साथ खड़ा दिखाई दिया।
प्रकृति ने भी स्वर्ण पद्दति से नमजा है भारत ने -
भारत को मौसम का त्योहार भी कहते है भारत को प्रकृति ने ऐसे मौसम पद्दति से नवाजा है जो दूसरे देशों से भारत को अलग करता है। भारत का ताज हिमालय पर्वत, और चरणों को महासागर धोता है
भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है अनेकता मे एकता -
देश की आजादी से पहले जब हम भारतवासी अँग्रेजी शासन के गुलाम थे और अंग्रजों के अत्याचारों और असहनीय पीड़ा को सह रहे थे, उस दौरान सभी भारतीयों के अंदर स्वतंत्रता पाने की इच्छा जागृत हुई और फिर आजादी पाने के लिए काफी सालों तक संघर्ष की लड़ाई लड़ी।
इस लड़ाई में सभी भारतीयों ने एकता को अपना सबसे बड़ा हथियार मानकर जिस तरह अंग्रेजों को भारत से खदेड़ कर बाहर फेंका और स्वाधीनता हासिल की, इसे अनेकता में एकता के महत्व का पता लगाया जा सकता है।
      भारत की इस धरोहर को हमे आगे लेकर जाना है जिससे हमारा भारत फलता और फूलता रहे और दुनिया में हम औरों से अलग बने रहे
🖋️नमस्कार मित्रों विदा लेता हू मिलते है नये ब्लॉग में जब तक सब अपना ख्याल रखिए 🙏

English translation - 

Unity in diversity of Indian society

 


 Hello friends, I am present today with a new blog Dharmendra (Anonymous Musafir), Today is titled Unity in Diversity in Indian Society.

 Indian culture is the most prosperous and thriving culture in the world whose basic identity is unity in diversity.

 India is the only country in the world where people of every religion and community live together. India is the only country in the world where different types of festivals are celebrated, hence India is also called a country of festivals.  The people here have an immense love for the soil of India, religious obstacles are spread in the country in large quantities, yet people stand with each other in problems.

 

 In our country, there are people of different caste and religion, who have a lot of difference in food, dress and dialect, tradition, customs etc. But still all people live together with love and brotherhood.  , And this is what makes India different from other countries of the world.

 The main identity of India as unity in diversity -

 In India, "unity in diversity" is its basic identity and it helps to make Indian culture and tradition different and prosperous.  Our country India is an example of unity in diversity because India is the only country which proves this concept in the best way.

 Unity in diversity is truly India's unbroken strength and strength, which puts India on the path of development and makes it a separate identity.

 There are many different provinces in India, in which there is a great difference in the language, caste, religion, tradition, dress etc. of all the people who are known as (Bengali, Rajasthani, Marwari, Punjabi, Tamilian, Maharashtrian) etc.  , Who call themselves Indian and this shows unity in diversity in India.

 The thinking, behavior, character, character, human qualities, mutual love, values, deeds of the people of India help in maintaining the unity of India's diversity.

 


 In India Hindus, Muslims, Sikhs, Christians, Jains, people of all religions live with love, brotherhood and harmony and respect each other's religion, religion, tradition and language, loving each other.  Yes, this is the biggest feature of India, which is unique and unique in itself.

 Here no one imposes their views on you, people adopt the views of others voluntarily.

 History is witness that whenever there is any disaster on India, India has always stood together.

 Nature is also blessed with the golden method India has -

 India is also called the festival of weather, India has been blessed by nature with a weather system that separates India from other countries.  The Taj of India washes the Himalayas, and oceans the steps.

 Integration in diversity is of utmost importance for India.

 Before the independence of the country, when we Indians were slaves of the British rule and were enduring the atrocities and unbearable suffering of the British, during this time all the Indians aroused a desire for freedom and then fought for many years to fight for freedom.  .

 In this fight, the way in which all the Indians considered unity as their biggest weapon and threw the British out of India and gained independence, it can be traced to the importance of unity in diversity.

 We have to take this heritage of India forward so that our India can flourish and flourish and we remain separate from others in the world.

 Hello friends, I take leave of you in the new blog till you all take care of yourself.


 4
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सर आपको दुश्मन भी गुड मॉर्निंग करता है

विचारनामा :अभी तो मिली हो मरने की बात क्यों करती हो

विचारnama लेख ~4 इन स्थानों में अर्द्ध नग्न औरतों को देखने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है क्यों...?