वेब सीरीज की दुनियां में झूठे समाज का निर्माण

  वेब सीरीज की दुनियां में झूठे समाज का निर्माण



🙏नमस्कार मित्रों मैं धर्मेन्द्र (गुमनाम मुसाफिर) एक नये ब्लॉग के साथ उपस्थित हूँ आज का शीर्षक है, वेब सीरीज की दुनियां में झूठे समाज का निर्माण, जिसकी वजह से 
  समाज में तरह तरह की भ्रांतियां फैल रहीं है।
फिल्मों और टीवी सीरियल से इतर वेब सीरीज में 8-10 एपिसोड होते हैं। यह सीरीज अलग-अलग कहानी पर आधारित होती हैं। एक एपिसोड 25 से 45 मिनट तक के होते हैं। ये वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई बार एक साथ लॉन्च कर दिए जाते हैं, तो वहीं कई बार हर हफ्ते एक एपिसोड लॉन्च होता है।
                   अधिकांश घरों में आज किसी न किसी सीरीज की चर्चा है। थ्रिलर, रोमांटिक, मर्डर मिस्ट्री, किसी वास्तविक घटना के चित्रण, ऐतिहासिक घटना आदि के सीरियल हैं। ऐसे समय में जब वेब सीरीज पर हिंसा और अश्लील शब्दों की भरमार हो और लोग इस बंधनहीन माध्यम की स्वतंत्रता को स्वच्छंद मानकर उसका नाजायज फायदा उठाने में जुटे हों, तो कोई साफ-सुथरा ईमानदार प्रयास भी कर सकता है, यह सोचकर विश्वास नहीं होता।

किस समाज को इन सीरीजों में दर्शाया जा रहा है जो वास्तविक समाज में नजर ही नहीं आता, इन सीरीजों के द्वारा ये बताया जा रहा है कि आप खुलेआम अश्लीलता करते है अर्थार्त् सेक्स तो आप नये समाज के खुले दिमाग वाले इंसान है, जिन्होंने 18+ सीरीज देखी होंगी उनमे यही दर्शाया जा रहा है कि कोई किसे के भी और कितनों के साथ संबद्ध बना रहा है, नये युवा पीढ़ी के लड़के लड़किया कहीं भी रात बिता रहे है।
कहने को तो सीरीज के disclaimer में दर्शाया जाता है कि समाज की कुछ घटनाओं पर आधारित, मुद्दा इस बात का है कि जो समाज इन सीरीज में दिखाया गया उसको हमने तो नहीं देखा यदि आपने देखा हो तो कमेंट में जरूर बताए
मानता हूँ सामाजिक बदलाव जरूरी है लेकिन ये कैसे बदलाव है, आप समाज को जानवरों की कामुक कार्य दिखा कर उन्हें बैसे ही बनने के लिए प्रेरित कर रहे है।

युवाओं में भ्रामक शक्तियों का प्रवेश -



सेक्स जीवन से संबधित वेब सीरीज को देख कर युवा कुछ गलत सोच के साथ जी रहे है, इसके चलते सामाजिक स्थलों पर भी इन मुद्दो पर बात करने से नहीं कतराते, बात करने में वो ये भी भूल जाते है कि वो कहां खड़े है। वो एक भ्रम की दुनिया में पलने लगते है उन्हें जो भी दिखता है बस वो सेक्स जीवन से संबधित होता है। इन्हीं सब चीजों को देख कर उनके अंदर हैवानियत पनपती है।

वेब सीरीज की दुनियां पर तमाचा है पंचायत वेब सीरीज -


इसमे समाज के एक आम नागरिक की आम घटना में दर्शाया गया है जिसमें वह इंसान गुंडों के सामने हीरो नहीं बनता, वह आम इंसान जैसा ही डरता है जैसे आज के समाज में हर आम इंसान फालतू के झगड़े से डरता है। ग्राम पंचायत में हो रहीं धांधली को भी दर्शाता है जो सत्ता को खुद के लिए उपयोग करते है, गांव के विवाह समारोह में पूरा गाँव सहयोग करता है ऐसी तमाम घटनायें उस वेब सीरीज में दर्शायी गई जो आज के समाज में निरन्तर घट रहीं है जो शत प्रतिशत आम लोगों पर आधारित है। 


             🙏विदा लेता हूँ दोस्तों आप सीरीज अपने मनोरंजन के लिए देखे यदि आप यह सोच कर देखते है कि जो माहौल मुझे दिखाया जा रहा है सत्य है तो आप भ्रम में है 🖋️


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सर आपको दुश्मन भी गुड मॉर्निंग करता है

विचारनामा :अभी तो मिली हो मरने की बात क्यों करती हो

विचारnama लेख ~4 इन स्थानों में अर्द्ध नग्न औरतों को देखने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है क्यों...?