क्या ड्रग्स बॉलीवुड में एक वास्तविक समस्या है? या मीडिया और मौजूदा सरकारों का माया जाल!
क्या ड्रग्स बॉलीवुड में एक वास्तविक समस्या है? या मीडिया और मौजूदा सरकारों का माया जाल!
भारत में बीते दिनों से नशा और नशेड़ी खूब सुर्खियां बटोर रहे है!
एक पर्त के बाद दूसरी पर्त इस प्रकार खुल रही है जैसे कि टिक टोक के समय में हर दो दिन में एक नयी वीडियो वायरल होती थी
सुशांत की मौत के बाद मानो भारतीय समाज में कुछ अलग सी शक्तियां पैदा हो गई। जिसकी वजह से भाई भतीजावाद, नशे की लत जैसी बड़ी-बड़ी समस्याएं सामने आई। इस सब का असर भारतीय सिनेमा बॉलीवुड पर बहुत जोर से पड़ा। जिसकी वजह से बहुत बड़े बड़े स्टार एनसीवी की रडार में आ गए।
बॉलीवुड की थाली में छेद न करने की राजनीतिक बहस संसद में भी दौड़ चुकी है, लेकिन ड्रग्स कनेक्शन पर एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। NCB के रडार पर बॉलीवुड की एक और बड़ी अभिनेत्री आ गई है। सूत्रों के मुताबिक दीया मिर्जा का भी ड्रग्स कनेक्शन NCB को पता लगा है।इससे पहले दीपिका पादुकोण की ड्रग्स चैट का खुलासा हो चुका है। और इसे लेकर NCB जल्द दीपिका पादुकोण को समय दे सकती है। दीपिका के अलावा सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसी अभिनेत्रियां भी आरोपों के घेरे में हैं।
केस की मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से एनसीबी पूछताछ कर रही है।ऐसे में उसने रिया के भाई शोविक समेत सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी कस्टडी में रखा हुआ है। रिया और शोविक के फोन से मिली ड्रग चैट से मिले नामों के जरिए एनसीबी ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में 6 सितम्बर को छापेमारी की थी। उनका मकसद ड्रग पैडलर्स की धरपकड़ करना था। अब एनसीबी और बेहतर तरीके से लोगों को ढूंढने का काम करने वाली है
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के मामले में धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, करिश्मा प्रकाश, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। एनसीबी गेस्ट हाउस में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से लगभग 5 घंटों तक पूछताछ हुई। वहीं, श्रद्धा कपूर से 6 घंटे के लगभग पूछताछ हुई। सबसे आखिर में सारा अली खान एनसीबी के ऑफिस से बाहर निकलीं। एनसीबी का कहना है कि आज किसी अन्य को समन जारी नहीं किया गया है। इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का नाम सामने आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) लगातार इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। ड्रग से जुड़े मामले में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों जैसे दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह के नाम सामने आए हैं।
वास्तविकता क्या है..?
देश का चौथा स्तम्भ कहा जाने वाला मीडिया ने इन घटनाओं को सर्वोपरी बना रखा है बशर्ते वास्तविकता कुछ अलग है ज़मीनी हक़ीक़त के मुद्दो को सरकार दबाना चाहती है जिसमें सरकार का साथ देती है मीडिया। किसानों की समस्या, विद्यार्थियों की समस्या, लूटपाट चोरी, डकैती, रेप जैसी बड़ी बड़ी घटनाओं के बारे में पीड़ित लोगों का मीडिया को एक पक्ष रखना चाहिए लेकिन दूसरी तरफ मीडिया सरकारी फायदे गिनाने में लग जाती हैं सरकार की गलत नीतियों की आलोचना के बदले उनकी सराहना करने लीन हो जाती है क्या आज से पहले बॉलीवुड में भाई भतीजावाद या ड्रग्स जैसी समस्याएं नहीं थी क्या बॉलीवुड पहले किसी ऐक्टर की मौत नहीं हुई? सुशांत की मौत और ड्रग्स जैसी खबरों को पिछले 3 से 4 महीने से लगातार टीवी चैनलों में इन दोनों घटनाओं को ही न्यूज़ में दिखाया जा रहा है। जैसे कि इसके अलावा देश में मौतें ही ना होती हो या पूरा देश ड्रग्स फ्री हो जी रहा हो। प्रशासन बॉलीवुड के एक्टरों को पकड़ कर ड्रग्स जैसी समस्याओं से देश को छुटकारा दिला लेगी क्या..?
मेरे वक्तव्य का यह मतलब नहीं है किस सुशांत का केस हो या ड्रग्स एडिक्ट की समस्याए इन पर कोई जांच नहीं होनी चाहिए यह जांच भी होनी चाहिए और देश में चल रही कई बड़ी-बड़ी समस्याओं के पक्ष को भी सुनना और दिखाना चाहिए।
~धर्मेन्द्र कुशवाहा (डी. के.)
Comments
Post a Comment