अभी तो मिली हो मरने की बातें क्यों करती हो !
अभी तो मिली हो मरने की बातें क्यों करती। हो
मंगलबार का दिन था , और सुबह के क़रीब 10 बज रहे थे ।
एजाज अपनी जानकारी को इंटरनेट कि वेबसाइट्स पर खंगाल रहा था बीते दिनों की अपेक्षा आज कुछ ज्यादा ही परेशान दिख रहा था जागे हुए उसे क़रीब 4 घंटे हो गए थे फिर भी नीद का नशा उसकी आंखो में झलक रहा था ऊपर से जो वह खोज रहा था वह भी नही मिल रहा था तो उसकी तो लगी पढ़ी थी
सुबह का वक्त था तो एक साथ कई मैसेज आ रहे थे एजाज स्क्रॉल करके हटाते जा रहा था
अब क़रीब 4 मिनिट बाद फिर मैसेज आए स्क्रॉल करके हटाने ही बाला था की उसमें उसे एक नये नंबर से Hi का मैसेज आया था उसने मैसेज सीन किया जब तक और कुछ मैसेज आ चुके थे
Hi
I m ayu singh
You massage me on fb
I am a poet
एक साथ कई मैसेज दाग दिए
एजाज ने ज़बाब में ya लिखा अंग्रेजी भाषा में क्योंकि सारे मैसेज इंग्लिश में ही आ रहे थे कुछ समय तक एजाज इंग्लिश में ही रिप्लाइ करता रहा लेकिन अभी तक जितने ज़बाब दिए गए थे उसमे खुद को संतुष्ट नही रख पा रहा
एजाज ने अपने आत्मसम्मान को एक कोने में रखते हुऐ लिख दिया
मैम आप हिंदी में बात करिए ," डरते हुए एजाज ने टाइप करके भेज दिया
आयु ने सटीक हिंदी में ज़बाब दिया," ठीक है अवश्य हिंदी ज्यादा सही है
एजाज ने अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए एक अलंकारों से भरी लाईन और चिपका दी ,"मैं इंग्लिश से ऊब गया था इसलिए हिंदी साहित्य की ओर रुख किया
एजाज ने ये लाइन पूरे आत्मविश्वास के साथ लिखी थी
सच बात तो ये है कि हिंदी पट्टी के विद्यार्थियों की सबसे बड़ी समस्या ये अंग्रेजी ही रही है उनमें से ही एक एजाज भी था जिसे सिर्फ़ टूटीफूटी अंग्रेजी आती थी जिससे एजाज कि अभी तक आत्मसम्मान की रक्षा हो रही थी
आयु ने अपनी हर एक बात को सहजता से रखा ऐसा नही है कि एजाज से पहले जिन लेखकों या नए रचनाकारों ने बात की उन्होने नही रखी लेखकों के अन्दर एक गुण बहुत ही सुंदर होता है अपने भावों को सहज शब्दो में परोसते है
एजाज के लिए ये कोई नई बात नही थी की किसी पहली महिला लेखिका का मैसेज आया हो ! एजाज हिंदी साहित्य से जुड़ा हुआ था तो रोज किसी ना किसी का कॉल या मैसेज आता था लेकिन एजाज ने इतनी गहराई से कभी किसी रचनाकार से बात नही की अभी तक एजाज का काम मात्र इतना सा होता था आपको अपनी रचना प्रकाशित करवानी है तो आप रिकार्ड करके अपनी फ़ोटो नाम पते के साथ whatsapp कर दें फिर इसके बाद कोई संपर्क नहीं होता था
एजाज के साथ पहली बार था कि 10 मिनिट की बात के दौरान कोई ये बोले कि मैं कुछ दिनों कि मेहमान हू इसके बाद इस प्रकृति के आगोश में शमा जाऊंगी
एक पल के लिए लगा की 10 मिनट बात करने के दौरान कोई इतना भद्दा मजाक कैसे कर सकता है
आयु ने बड़ी आसानी से ये मेसेज भेज दिया ,"किसी से कहियेगा नहीं कैंसर सेकंड स्टेज पे हूँ
एजाज ने भी गुस्से में टाइप किया ,"क्या बेहूदा मजाक है
आयु फिर दुखी भाव से लिखा ,"
मजाक लग रहा है
कोई बात नहीं
हक्कीकत मजाक लगती है
एजाज ने खुद को काबू में रखते हुए लिखा ," plzz Enough
आयु ने एजाज को कुछ ही मेसेज में सारी कहानी बयान कर दी
अब एजाज को सायद भरोसा हो गया था और सोचने लगा था की कोई मुझसे झूठ क्यों बोलेगा भला उसमें उसका क्या फायदा खुद को समझाते हुए एजाज ने आयु को लिखा ,"सब ठीक हो जायेगा
आयु ने हसमुख भाव से लिखा ,"Ha nhi bhi hoga to gm nhi ji liya bhut
पहली बार एजाज सोचने पर मजबूर हुआ कि कोई मरने की बात करके भी इतना खुश कैसे हो सकता है ये कैसे संभव है
जैसे तैसे मरने और जीने की ये बातें खत्म हुईं
तो अब दोनो अपने मूल मुद्दे पर लौटे
आयु ने कहा किस मुद्दे पर रचना भेजू आपको
एजाज ने ज़बाब में लिखा सामाजिक , राजनीतिक , आधुनिक जो आपको ठीक लगे
आयु ने लिखा ," ठीक है मैं शाम तक भेजती हूं
एजाज ने ज़बाब में लिखा,"जी l
अब ये बर्तलाप 12 बजे खत्म हो गया और दोनो अपने अपने कामों में लग गए
क़रीब शाम 5 बजे आयु ने फिर मैसेज किया ," Sir pura video send nhi ho rha h
Btaye kya kre hm
ऐजाज ने कुछ समय बाद ज़बाब में लिखा ,"
Ab ye kya h
Mam सुनना पसन्द नही है ,
फिर ये सर सर क्यों लगा रखा है
आयु ने बिना देरी के sorry का मैसेज किया
आयु ने अपनी रचना व्हाट्सएप से 50 50 के हिस्से में भेज दी थी
आयु ने कॉल किया लेकिन ऐजाज का ऑफिशियल no सिर्फ व्हाट्सएप के लिए उपयोग होता है उसमे रिचार्ज सिर्फ इसी वजह से नही होता है की बार बार फोन न रिसीव करना पढ़े
आयु ने लिखा ," Apka number bhi nhi lg rha h
एजाज ने जल्दी जल्दी लिखा
Sorry
63******83
ये पर्सनल नंबर है
Bo official h call bahut aate us par
आयु ने कॉल किया लेकिन ऐजाज रिसीव नही कर पाया वो अपने काम में लगा हुआ था
ऐजाज ने मैसेज किया ,," रुको 5 मिनट दो मैं करता हूं
क़रीब 7 मिनिट बाद एजाज ने कॉल किया लेकिन busy जा रहा था फिर कुछ मिनट बाद कॉल किया तो
एजाज के मुंह खोलने से पहले आबाज आई मै रास्ते में हूं घर पहुच कर कॉल करती हूं
आयु एक लॉ की स्टुडेंट है और पार्ट टाइम टीचिंग भी करती हैं एजाज को ये काफ़ी पसंद आया वो बच्चे जो अपने दम पर कुछ करने का हुनर रखते है कसम से सबसे बड़ा जिगर बही रखते है
आप सब अपनी राय कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर दे कैसी लगी आपको सॉर्ट स्टोरी
1. आयु के बारे में और जानना चाहते है तो कमेंट करके बताएं
धनयबाद
✍️ गुमनाम मुसाफिर
बहुत ही सुन्दर
ReplyDeleteNice 👍👍👍
ReplyDeleteVery nice bhai
ReplyDeleteसबका आभार ❤️
ReplyDelete