विचारnama लेख ~1
जाड़े का दिन सूरज ढ़ल रहा था, हल्की हल्की ठंडी हवा चल रही थी जिससे शरीर में उत्पन्न कप ~कपाहट चाह कर भी नहीं रोक पा रहे थे मैं और मेरा मित्र ढलती शाम के साथ घर की ओर चल रहे थे!
ओये भाई तुझे सामने कुछ दिख रहा है "मित्र ने कहा"
नहीं भाई कुछ खास तो नहीं जैसे तुम और मैं घर जा रहे हैं वैसे ही सब अपनी अपनी गंतव्य स्थान की ओर जा रहे हैं "मैंने कहा"
अरे तू क्या पागल है देख तो सामने क्या है "मित्र ने कहा "
भाई मुझे दिख रहा है सामने से दो किशोरावस्था में प्रवेशित लड़कियां आ रहीं हैं जिसमें एक लड़की पूरे वस्त्रों ढकी हुई और दूसरी लड़की अर्द्ध वस्त्रों से ढ़की हुई कप कपाते हुए दिसम्बर की कातिलाना सर्दी को ठेंगा दिखाते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर निरंतर बड़ रही है "मैंने कहा"
सच में भाई तुम्हें कुछ देखने के बाद कुछ फर्क़ नहीं पड़ा, "मित्र ने कहा"
भाई जहाँ तक है आप उसके वस्त्रों के ऊपर, उसके उघरे हुए अंग जो वस्त्रों से झाँक रहे है शायद आप उसके बारे में कल्पना कर रहे होंगे, स्त्रीत्व पर विचार करके उस लड़की पर मन ही मन लांछन लगा रहे होंगे अपने विचारों को शास्वत मान अंदर ही अंदर अपनी पीठ थपथपा रहे होंगे कुछ अश्लीलता भरी मन के किसी कौने में टिप्पणी भी दाग रहे होगे, " मैंने अपने अनुभव से कहा"
बात तो सही कही भाई फिर भी आपके विचार क्या है इस दृश्य को देख कर, "उसने कहा"
उनकी आजादी उन ल़डकियों के साथ मे है और उसको पाने के लिए शादियों से संघर्ष जारी है जिसको महिलाओं ने अथक प्रयास के बाद हासिल कर लिए हैं और इसमे बड़ा योगदान पुरुषों का भी रहा है अब समय आया है कि वो अपने निर्णय खुद ले सके जिसमें खाने, पीने, घूमने, पहननेऔर शिक्षा जैसे छोटे बड़े निर्णय स्वयं ले सके!
आप अपने वैचारिक तत्वों को आधुनिकीकरण से धूलिये...
यह विचार है इस छोटी सी घटना को लेकर और आपके भी यही होने चाहिए या कोई भी हो सबके यही विचार होने चाहिए, "ज्ञान का पाठ पढाते हुए मैंने कहा"
सही कहा मित्र शिक्षा का सही इस्तेमाल आप कर रहे हो, "उसने कहा"
नहीं! मित्र शिक्षित तो आप भी है और दूसरे भी शिक्षित है लेकिन उनके विचार भी वैसे ही है जैसे आपके 5 मिनट पहले थे
"हमने कहा"
तो इसका राज क्या है? सर! " लालसा प्रकट करते हुए यह प्रश्न दागा "
कुछ खास नहीं! साहित्य का अध्यन कर रहा हूँ जिससे विचारों का औछापन दूर और मस्तिष्क की गंदगी धूल रही है अंततः साहित्य का ज्ञान देते हुए हमने अपनी बात खत्म कर दी और दोनों अपने घर पहुच गए।।
मित्र इंजिनियरिंग का है न तो उसके विचार आपसे अलग है 🤣
ReplyDeleteजी
ReplyDelete